टूर्नामेंट में गेंदबाजों को हो रहा है नुकसान
इस टूर्नामेंट में पांच बार ऐसा हो चुका है जब स्टंप पर गेंद लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। यहां तक कि दो-तीन बार तो स्टंप्स में लगी एलईडी रोशनी भी नहीं जली। इससे पहले आईपीएल 2019 के दौरान भी ऐसा हो चुका है। इसमें भी कई मौकों पर बेल्स नहीं गिरी थी। हालांकि 2015 के वर्ल्ड कप में भी ऐसा हुआ था लेकिन उस समय ऐसी घटनाएं इक्का-दुक्का थी।
हिंदुस्तान व ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भी ऐसी घटना हुई। जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद डेविड वॉर्नर के बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स पर जाकर लगी लेकिन बेल्स न हिलीं व न गिरीं। इसके बाद बोला जा रहा है कि ऐसा संभवत: बेल्स के वजन व स्टंप्स को गहराई में लगाने की वजह से हो रहा है।
विराट कोहली ने जताई थी नाराजगी
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन फिंच ने भी इसे अनुचित करार दिया। फिंच ने कहा, ‘हां मुझे ऐसा लगता है। आज भले ही हमें इसका लाभ मिला लेकिन कई बार यह थोड़ा अनुचित लगता है। व मैं जानता हूं कि डेविड के स्टंप पर बहुत ज्यादा तेजी से गेंद लगी थी। ’