Breaking News

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो , अनुराग  व विक्की कौशल ने उड़ाया मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसका अनुराग कश्यप व विक्की कौशल ने मज़ाक उड़ाया है. मिशन मंगल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वो विनिंग प्राइज लेती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए तपासी ने बताया है कि उन्हें ये प्राइज क्यों मिला है.

Image result for तापसी पन्नू विनिंग प्राइज

फोटो शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, सपोर्ट्स मेरे ज़िंदगी का भाग है. स्कूल रेस ट्रैक हर वर्ष मेरे लिए युद्ध का मैदान गया. मुझे इतना सोपर्ट करने के लिए मेरे परिवार व टीचर्स का धन्यवाद. दुर्भाग्य से बहुत से बच्चों के पास वह सपोर्ट सिस्टम नहीं होता. #WhyTheGap’ तापसी की इस तस्वीर पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए व जमकर तारीफ की. लेकिन तापसी को को स्टार विक्की कौशल व फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनका मज़ाक उड़या

तापसी की तस्वीर पर पहले विक्की कौशल ने उनकी खिंचाई करते हुए कमेंट किया, पक्का दो चार को धक्का जरूर मारा होगा. इसके बाद अनुराग कश्यप ने भी तापसी की खिंचाई की.अनुराग ने कमेंट किया, चलो कोई तो अवॉर्ड मिला. अनुराग के इस कमेंट पर तापसी ने जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, हाहाहाहा, स्कूल-कॉलेज सब अच्छा था. जीवन में उसके बाद कॉम्प्टिशन बहुत फेयर हो गए.

About News Room lko

Check Also

याद रखना दोस्तों…: विवाद के बीच समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया पर की बयानबाजी

रणवीर अल्लाहबादिया विवादित टिप्पणी वाला मामला अभी सुर्खियों में है। ऐसे में कॉमेडियन समय रैना ...