Breaking News

याद रखना दोस्तों…: विवाद के बीच समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया पर की बयानबाजी

रणवीर अल्लाहबादिया विवादित टिप्पणी वाला मामला अभी सुर्खियों में है। ऐसे में कॉमेडियन समय रैना ने कनाडा में एक शो के दौरान ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के बारे में बात की है। समय रैना ही वह शख्स है जो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को होस्ट कर रहे थे। उन्होंने इस शो पर हुए विवाद के बारे में लोगों से कहा ‘वक्त बुरा है लेकिन याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।’ इसके बाद दर्शकों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया।

क्या बोले समय रैना
स्टेज पर प्रदर्शन के दौरान रैना ने एक शख्स को अल्लाहबादिया का हवाला देते हुए कहा ‘बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।’ इसके बाद रैना ने दर्शकों से कहा कि ‘इस शो पर बहुत मैके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं, पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।’ शो के बाद दर्शकों ने बताया कि कैसे रैना ने जीवन में चुनौतीपूर्ण दौर का सामना करने के बावजूद उन्हें दो घंटे तक हंसाया। जब प्रोग्राम खत्म हो रहा था, तो उन्होंने कहा ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।’

यूजर ने लिखी भावुक पोस्ट
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस शो की खूब तारीफ की। एक यूजर शुभम दत्ता ने समय रैना समय रैना के बारे में लिखा ‘शो को जारी रहने देना चाहिए।’ इसके बाद उन्होंने अपना तजुर्बा शेयर किया। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि पहली बार मैंने 25 साल के लड़के को देखा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक दबाव से गुजर रहा है। उसकी आंख के नीचे काले धब्बे हैं, चेहरा उतरा हुआ है, बाल बिखरे हुए, धूल भरी हूडी पहन कर आया। उसने माइक पर आते ही कहा ‘मेरे वकील को फीस देने के लिए शुक्रिया?’

About News Desk (P)

Check Also

देवर की मेहंदी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं आलिया भट्ट, उनकी चोटी ने खींचा सभी का ध्यान

गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब आदर जैन और अलेखा आडवाणी फिर से शादी ...