Breaking News

तेज हवाओं व भारी बारिश के कारण नजर आएगा चक्रवाती तूफान का असर,टीमे हुई अलर्ट

चक्रवाती तूफान वायु ने अपनी दिशा बदल ली है  अब वह गुजरात के तय से नहीं टकराएगा. गुरुवार को यह बात भारतीय मौसम विभाग ने कही. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव ने बताया, ‘वायु गुजरात के तटीय इलाकों से नहीं टकराएगा. यह केवल उसके छोर को छूकर निकल जाएगा. तेज हवाओं  भारी बारिश के कारण वहां उसका असर नजर आएगा.अलर्ट पर है टीमें

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसारआईएमडी के अलावा महानिदेशक ने बोला कि चक्रवात समुद्र में रहेगा  गुजरात तट के समानांतर चलेगा. चक्रवाती तूफान वायु के मद्देनजर पोरबंदर में एनडीआरएफ की छह टीमें अलर्ट पर हैं. 30 सदस्यों को चौहट्टी बीच पर स्टैंडबाय में रखा गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार वायु गुजरात तट से नहीं टकराएगा लेकिन यह तटीय जिलों को प्रभावित करेगा.

रेलवे यातायात हुआ प्रभावित

जानकारी के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक का बोलना है कि चक्रवाती तूफान वायु गुजरात से नहीं टकराएगा. यह वेरावल, पोरबंदर, द्वारका को छूकर निकल जाएगा.इसका प्रभाव तटीय क्षेत्रों पर दिखेगा क्योंकि हवाओं की तेज गति होगी  साथ ही भारी बारिश भी होगी. चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द  कईयों के रास्ते बदल दिए हैं. तूफान की वजह से 110 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसके अतिरिक्त संभावित नुकसान  यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पांच हवाई अड्डों पर विमानों का संचालन बुधवार रात से गुरुवार आधी रात तक के लिए हवाई अड्डों से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है.

About News Room lko

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...