Breaking News

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी महाविद्यालय में आज हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर धर्म कौर द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर डीके त्रिपाठी (समाजशास्त्र विभाग) द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ और इसका संचालन का दायित्व डॉक्टर श्रवण कुमार (हिंदी विभाग )ने संभाला।

इस कार्यक्रम में हिंदी के उद्भव, हिंदी के विकास, राजभाषा के रूप में हिंदी ,हिंदी भाषा की आवश्यकता, हिंदी भाषा की ग्रहण क्षमता ,देशज शब्दावली, हिंदी भाषा में समाहित विदेशी शब्दों की व्यवहारिकता, निज भाषा एवं मातृभाषा का महत्, हिंदी भाषा का एकीकरण में योगदान, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के विकास में हिंदी की भूमिका, हिंदी साहित्य एवं साहित्यकारो का हिंदी के क्षेत्र में योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर महाविद्यालय के आचार्यों प्रो. धर्म कौर, प्रो. बृजेश श्रीवास्तव, प्रो. राजीव शुक्ला, प्रो. बिजेंद्र पांडेय, प्रो. अमित वर्धन, प्रो. नीतू सिंह, प्रो. आलोक भारद्वाज, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. श्रवण कुमार आदि के द्वारा उद्बोधन दिए गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हिंदी दिवस के अवसर पर व्याख्यान और कविताएं प्रस्तुत की। हिंदी दिवस कार्यशाला में प्रो. ममता रानी भटनागर, प्रो. उषा देवी, डॉ. दिनेश मौर्य, डॉ.अभिषेक, ऋषभ रंजन, जितेंद्र पाल, बी.बी.यादव, प्रो.आरके यादव, डॉ. शहादत, राजकमल गुप्ता, आयुषी जैन, अनीता, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई और आचार्यों के उद्बोधन से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। हिंदी दिवस पर आयोजित इस कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर बृजेश श्रीवास्तव (हिंदी विभागाध्यक्ष) द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...