Breaking News

दक्षिण हिंदुस्तान का पसंदीदा व्यंजन ‘मसाला पेपर डोसा’ घर पर बनाने के लिये देखे यह रेसिपी

दक्षिण हिंदुस्तान के खानपान में ऐसे कई व्यंजन हैं जो सारे हिंदुस्तान में पसंद किए जाते हैं दक्षिण हिंदुस्तान का सबसे फेमस है डोसा जिसे हर कोई पसंद करता है लेकिन इसे कई लोग घर पर बनाने की प्रयास करते हैं लेकिन वैसा नहीं बन पाता जैसा हम चाहते हैं लेकिन अगर आप भी घर पर ट्राई करन चाहते हैं तो हम आपको बता देते हैं किस तरह घर पर बनाएं ‘मसाला पेपर डोसा’ जानिए इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– डेढ़ कप डोसा चावल
– आधा कप उड़द दाल
– एक चौथाई चम्मच मेथी दाना
– आधा कप पतला पोहा
– आधा चम्मच सूजी
– एक छोटी कटोरी आलू का भरावन
– ऑयल आवश्यकता के अनुसार
– पानी आवश्यकतानुसार
– नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

– सबसे पहले चावल  मेथी के दाने को भिन्न भिन्न कटोरी में पानी के साथ 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें

– दूसरी ओर उड़द दाल को भी 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें

– तय समय के बाद दाल को पानी से निकालें  मिक्सी में पीसकर एक कटोरी में रख लें

– अब भिगोए हुए चावल, मेथी दाना  पोहे को एक साथ पीस लें  एक अलग कटोरी में निकालकर रख लें

– अब चावल  दाल के पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर रातभर के लिए खमीर उठने के लिए रख दें

– अगले दिन बनाने से पहले सूजी , नमक  आवश्यकता के अनुसार पानी मिक्स कर घोल ठीक कर लें

– मीडियम आंच में एक पैन में ऑयल गरम करने के लिए रखें

– ऑयल के गरम होते ही डोसे के घोल को तवे पर गोलाकार में बाहर की ओर से फैलाते हुए अंदर की ओर डालें

– जब यह नीचे से सिक जाए तो डोसे के चारों तरफ थोड़ा -थोड़ा ऑयल डालें  किनारों से उठाते हुए इसे पलट दें

– अब इसके बीचों-बीच आलू का भरावन रखें

– दूसरी तरफ से भी सेंककर इसे फोल्ड कर लें  प्लेट पर उताकर आंच बंद कर दें

– तैयार है मसाला पेपर डोसा नारियल की चटनी  सांभर के साथ सर्व करें

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...