दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को पिछले दिनों तय सीमा तक मुफ्त में बिजली देने का ऐलान करने के बाद मंगलवार को तोहफा दिया है। इस बार केजरीवाल ने पानी के बिल का एरियर पूरी तरह माफ करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बोला कि पानी के बिल से एरियर हटा दिया गया है। केजरीवाल की तरफ से की गई इस घोषणा को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। केजरीवाल ने बोला अगर किसी पर एरियर का बकाया दिखा रहा है तो यह गलत बिलिंग के कारण होगा।
30 नवंबर तक मिलेगा फायदा
उन्होंने बोला कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता, बिना रीडिंग के भी बिल आने की शिकायतें लोगों की तरफ से मिली हैं। अब बिलिंग का नया सिस्टम प्रारम्भ कर दिया गया है। अब टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है। इसमें मौके पर जाकर जल निगम के कर्मचारियों की तरफ से रीडिंग लेनी होती है। नयी तकनीक से कई पुराने बिल सामने आने लगे हैं।इसलिए आज हम एरियर को मुक्त करने की घोषणा कर रहे हैं। ‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बोला 30 नवंबर तक घर में फंक्शनल मीटर लगवाने वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा।ऐसे ग्राहकों की लेट फीस भी माफ कर दी जाएगी।