Breaking News

चाय बनाने का ऐसा उपाय जिससे बढ़ जाएगा जायका

चाय के शौकीन हमेशा ही चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन सर्दियों में चाय किसी अमृत से कम नहीं है. आज चाय का उत्सव है यानी International Tea Day. आज हम आपको चाय बनाने की ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जो स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए भी परफेक्ट होगी. ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूशन (BSI ) ने चाय बनाने का ऐसा उपाय ढूंढ निकाला है, जिसे अपनाकर आपकी चाय का जायका बढ़ जाएगा.

जानें क्या है विधि 
फार्म्यूले के अनुसार, दूध उबालने  चाय बनाने का बर्तन भिन्न-भिन्न होना चाहिए.
सबसे पहले एक अलग बर्तन में दूध को अच्छी तरह उबलने दें. जब दूध उबल रहा हो तो उसे बड़े चम्मच से लगातार चलाते रहें. दूसरी तरफ चीनी मिट्टी के एक बर्तन में 100 मिलीग्राम पानी में 2 ग्राम चायपत्ती मिलाकर इसे 85 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें. चाय बनाने में समय का बड़ा महत्व होता है.
बीएसआई की मानें, तो 6 मिनट से ज्यादा देर तक चायपत्ती को नहीं उबालना चाहिए. इतने समय में ही चाय से परफेक्ट मात्रा में इसका रस निकल जाता है. सर्व करते समय चाय का तापमान 60 डिग्री से कम नहीं होना चाहिए.

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...