Breaking News

बदला जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम, अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से पहचाना जाएगा

दिल्ली में स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब बदलकर भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा। अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने ये बड़ा फैसला लिया है।अब फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से पहचाना जाएगा।

इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा। इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।

जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है। समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री कीरेन रिजिजू भी हिस्सा लेंगे। याद हो कि लंबे अरसे तक डीडीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली एम्स में हुआ था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...