Breaking News

नीतीश कुमार का हवाई सर्वे हो गया रद्द,अब लू पीड़ितों से मिलने पहुंचेंगे मेडिकल कॉलेज…

बिहार के मुख्यमंत्री  जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नवादा  गया का प्रस्तावित हवाई सर्वे रद्द कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब नीतीश लू पीड़ितों से मिलने के लिए गया के अनुग्रह नारायण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे. यहां नीतीश मरीजों से मुलकात करने के साथ ही डॉक्टरों-अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे.बिहार इन दिनों चमकी बुखार  लू की दो तरफ़ा मार झेल रहा है. चमकी बुखार से अब तक 135 बच्चों की जान जा चुकी है  पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की लू से मृत्यु हुई है. अब तक लू की वजह से पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या 90 पहुंच गई है. हालांकि गैर आधिकारिक तौर पर पंजीकृत नों जिलों में बीते तीन दिनों में 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर  पड़ोसी जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानि चमकी बुखार से बच्चों के मरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं, चिकित्सक  स्वास्थ्य ऑफिसर अभी भी बीमारी की सटीक प्रकृति  बीमारी के कारण के सम्बन्ध में अंधेरे में हैं. प्रदेश  केन्द्र सरकार के पास भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.वहीं इन मौतों की वजह से नितीश सरकार की बहुत ज्यादा किरकिरी हो रही है.

About News Room lko

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...