सदियों पुरानी रूढ़िवादी मान्यता की किसी पुरुष की खुद की उम्र चाहे जितनी भी हो उस हमेशा जवान महिलाएं ही पसंद आती हैं. अब इस बात को वैज्ञानिक प्रमाणिकता भी मिल चुकी है। शोध यह बात सामने आयी है कि पुरुषों की उम्र कितनी भी हो उनका झुकाव उन महिलाओं की तरफ ज्यादा होता है जिनकी उम्र 20 या उसके आसपास होती है।
रिसर्च में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि जवान पुरुष तो किसी 22 साल की महिला के साथ रिलेशनशिप में रहना चाहता ही है लेकिन जब वहीं पुरुष 50 साल या 60 साल का हो जाता है तब भी उस 22 साल की महिला ही पसंद आती है। यह रिसर्च एक पत्रिका में प्रकाशित हुई है जिसमें फिनलैंड के तुर्कु स्थित अबो अकादेमी यूनिवर्सिटी के साइकॉलजिस्ट्स ने इस बात की पुष्टि की कि इस मामले में महिलाओं की सोच काफी संकीर्ण है।
महिलाएं सिर्फ इस तरह के मेल पार्टनर्स को तरजीह देती हैं जो या तो उनसे उम्र में बड़े होते हैं या फिर उनकी ही उम्र जितने। मेल और फीमेल, दोनों जेंडर्स के बीच प्रेफरेंस के इस अंतर को समझाते हुए शोधकर्ता ने कहा, पुरुष हमेशा जवान महिलाओं को ही तरजीह क्यों देते हैं इस बात को मूलभूत विकासपरक सिद्धांत से समझा जा सकता है।
लेकिन चूंकि ज्यादातर केस में महिलाएं अपने सेक्शुअल पार्टनर को लेकर बेहद मीन-मेख निकालने वाली होती हैं,इसकारण बहुत से पुरुषों को तब तक कोई पार्टनर नहीं मिल पाती जबतक उनकी सेक्शुअल उत्तेजना बेहद विस्तृत ना हो। रिसर्च के नतीजे 2,655 वयस्कों पर किए गए सैंपल रिसर्च पर आधारित है। इसके साथ ही रिसर्च के नतीजे यह भी बताते हैं कि भले ही पुरुषों को जवान महिलाओं में ज्यादा दिलचस्पी हो लेकिन उनकी सेक्शुअल सक्रियता उनकी असली उम्र को दिखा ही देती है। भले ही उम्रदराज पुरुष 20 साल की महिला को तरजीह दें लेकिन वे उनके साथ सेक्शुअली कम्पैटिबल नहीं होते।