Breaking News

पूर्वी इंडोनेशिया के पापुआ में महसूस किए गए 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके…

पूर्वी इंडोनेशिया के पापुआ में गुरुवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भ एजेंसी ने बोला कि इस दौरान सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक पापुआ प्रांत में अबेपुरा शहर से करीब 250 किलोमीटर पश्चिम में लोकल समयानुसार रात 12 बजकर 46 मिनट पर भूकंप आया. यह जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था. अबेपुरा में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया लेकिन अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं चला.

अबेपुरा निवासी अरुल फिरमनस्याह ने को बताया, ‘मैं घर पर तब जागा हुआ था लेकिन मुझे यह महसूस नहीं हुआ  न ही मेरा कोई पड़ोसी बाहर निकला.‘ भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की अभी कोई समाचार नहीं है.

About News Room lko

Check Also

सिंगापुर से चीन जा रहे बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान में गड़बड़ी, सात यात्रियों को आई चोट

सिंगापुर से चीन जा रहे बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान (Boeing 787-9 Dreamliner aircraft) में गड़बड़ी ...