Breaking News

बहराइच : ट्रेन में मिला कच्ची शराब का जखीरा

बहराइच। बहराइच जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी महकमे की ओर से चलाए जा रहे अभियान में पैसेंजर ट्रेन की बोगियों से कच्ची शराब मिली है। तीन थानों के अलग अलग गांवों में दबिश के दौरान कच्ची शराब की भट्ठियां, लहन, उपकरण, विदेशी शराब बरामद की गई। दबिश पड़ते ही आरोपी फरार हो गए। आबकारी महकमे की ओर से केस दर्ज किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्लभ लवानियां

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्लभ लवानियां ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह व सुनील कुमार अपनी टीम के साथ रविवार को मिहींपुरवा रेलवे स्टेशन पर कुछ बोगियों में लावारिस हालत में कच्ची शराब बरामद की। इसी टीम ने नानपारा कोतवाली के बदलू भगतपुरवा, मुर्तिहा कोतवाली के सेमरी मलमला, रुपईडीहा थाने के डाकूआ गांव में दबिश दी गई । इन गांवों में भी दबिश पड़ते ही कच्ची शराब बना रहे लोग फरार हो गए। यहां पर भट्ठियां, लहन व उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कुल 350 लीटर कच्ची शराब, 150 शीशी नेपाल की डिस्टलरी में बनी सौफी कर्णाली ब्रांड शराब बरामद की गई। फरार लोगों की जानकारी लेकर आबकारी अधिनियम के तहत चार केस दर्ज किए गए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मुंबई इंडियंस ने गंवाया अनमोल खिलाड़ी! इस वजह से छूट गया सुनहरा अवसर।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है, जिसमें पहले दिन ...