Breaking News

प्रयागराज हाईवे पर खड़े ट्रक में भिड़ी कार, एक व्यक्ति की मौत, परिवार हुआ घायल

 

अयोध्या। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सुबह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक गोरखपुर निवासी ठेकेदार 45 वर्षीय अभिषेक त्रिपाठी की मौत हुई है, जबकि पत्नी व बच्चे सहित चार गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घटनाक्रम में बताया गया कि गोरखपुर के थाना शाहपुर स्थित सरस्वती पुरम निवासी पेशे से ठेकेदार अभिषेक त्रिपाठी अपनी कार से प्रयागराज से घर गोरखपुर जा रहे थे। सुबह लगभग साढ़े 7 बजे बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।

हादसे में कार चला रहे अभिषेक त्रिपाठी (45) पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी सरस्वती पुरम गोरखपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सोनी (32) एवं पुत्री सानवी (7) व श्रमकी (तीन माह ) तथा साली निशि पांडे पुत्री राजीव पांडे घायल हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सीएमएस को

बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज ने हादसे की खबर के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने अभिषेक त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी घायलों को भर्ती किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है, घटना की सूचना परिवार को भेजी गई है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

पानी संसाधनों की योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 25 में 98% से ज्यादा फंड खर्च, सरकार का दावा

नई दिल्ली:  जल शक्ति मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में पानी से जुड़ी योजनाओं के ...