Breaking News

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव में इस पाक एक्ट्रेस ने अलिया पर लगाया चोरी का अरोप व सुनाई…

भारत (India)  पाक (Pakistan) के बीच तनाव के चलते दोनों राष्ट्रों के कलाकारों के बीच भी आए दिन अनबन देखने को मिल जाती है हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर भड़क गई हैं हद तो तब हो गई जब उन्होंने आलिया भट्ट पर चोरी का आरोप लगा दिया है ये  कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस मेहविश हयात (Pakistani Actress Mehwish Hayat) हैं महविश ने आलिया भट्ट के एक नए गाने को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई हैं उन्होंने ट्विटर के जरिए ऐसी बातें कही हैं कि आप भी चौंक जाएंगे वहीं महविश के इस ट्वीट पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं

दरअसल पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात का ये ट्वीट आलिया भट्ट के पहले पंजाबी एल्बम सॉन्ग को लेकर था अगर आपको याद हो तो कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने ‘Prada’ सॉन्ग से अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया इस डांस नंबर को जबरदस्त व्यूज मिले आलिया भट्ट का ऐसा अंदाज सभी को पसंद आया लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात इस पर नाराज हो गईं

आलिया भट्ट पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस

महविश ने दावा है कि आलिया का पराडा सॉन्ग पाकिस्तानी एलबम ‘वाइटल साइन’ के ‘गोरे रंग का जमाना’ से मिलता-जुलता है उन्होंने आलिया भट्ट  बॉलीवुड पर नकल का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘ये बहुत अजीब है एक तरफ तो बॉलीवुड हर मौके पर पाक को गालियां देता है अपमान करता है दूसरी तरफ ये लोग लगातार हमारे गाने चुरा रहे हैं कॉपीराइट उल्लंघन  रॉयल्टी भुगतान से उन्हें कोई मतलब ही नहीं है’ आलिया भट्ट का गाना Pradaइससे पहले महविश ने शाहरुख खान को वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ को लेकर विवादित ट्विटर हैंडल से लिखा है था उन्होंने ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के ट्रेलर को टैग करते हुए लिखा था ‘अब क्या हम जाग सकते हैं?  बॉलीवुड का एजेंडा देख सकते हैं कि ये क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनो, कोई भी आपको रोक नहीं रहा है- बस हमारा अपमान करने की मूल्य पर ऐसा मत करो’

About News Room lko

Check Also

शादी के बाद कॉकटेल इवेंट में दिखा शोभिता का हॉट अंदाज, गाउन की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

नई नवेली दुल्हन और लंबे समय से फैशन ट्रेंडसेटर रहीं शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) ने ...