Breaking News

खुन खुन जी महाविद्यालय: छात्राओं को अपनी रक्षा करने में सक्षम बनाने के लिए लगी आत्मरक्षा कार्यशाला

लखनऊ। खुन खुन जी महाविद्यालय में गो कैंपेन संस्था के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट एवं रेड बिग्रेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला (सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की लगभग 70 छात्राओं ने शारीरिक एवम लैंगिक हिंसा की पहचान एवं उसके विरुद्ध आत्मरक्षण करने की विभिन्न तकनीकों को सीखा।

खुन खुन जी महाविद्यालय: छात्राओं को अपनी रक्षा करने में सक्षम बनाने के लिए लगी आत्मरक्षा कार्यशाला

आत्मरक्षण की ये तकनीके 14 देशों के आत्मरक्षण विशेषज्ञों ने मिलकर तैयार की है। इन तकनीकों का प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक सुष्मिता भारती एवं यामीन बानो ने छात्राओं को व्यक्तिगत तौर पर दिया ताकि भविष्य में छात्राएं किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध आत्मरक्षण करने में सक्षम बन सके।

👉छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंम 

इस कार्यशाला के समापन पर छात्राओं को लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

खुन खुन जी महाविद्यालय: छात्राओं को अपनी रक्षा करने में सक्षम बनाने के लिए लगी आत्मरक्षा कार्यशाला

इस समस्त कार्यशाला का संयोजन हेल्प यू एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट को न्यासी डा रूपल अग्रवाल द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय में कार्यशाला को प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया जिसमे महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवम डा विजेता दीक्षित, छात्रा इनचार्ज करिश्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...