Breaking News

भारी तेजी के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स में आई 275 अंको की बढ़त

शेयर मार्केट आज बुधवार को भारी तेजी के साथ खुला है, साथ ही शुरुआती कारोबार में भी बढ़त देखी गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 275.34 अंकों की भारी बढ़त के साथ 37,233.50 पर खुला. इसके बाद समाचार लिखे जाने तक यह अधिकतम 37,250.07 अंकों तक गया. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 78 अंकों की भारी बढ़त के साथ 11,003.25 पर खुला. समाचार लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,003.75 अंकों तक गया.

 

आज 9 बजकर 36 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.33 अंकों की तेजी के साथ 37,069.49 पर कारोबार कर रहा था. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 35 मिनट पर 32.20 अंकों की तेजी के साथ 10,958.05 अंकों पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर,  16 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, TATA STEEL, Vedanta Limited, GAIL  Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है.

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Dr. Reddy’s Laboratories Limited, SUN PHARMA, WIPRO, POWERGRID  CIPLA कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.

भारतीय रुपया  क्रूड ऑयल
आज बुधवार को भारतीय रुपया अच्छी तेजी के साथ खुला है. आज रुपया 40 पैसे की तेजी के साथ खुला, जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71 रुपये पर आ गया है. बताते चलें कि मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.40 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 1.26 फीसद की गिरावट के साथ 56.38 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है  ब्रेंट तेल का फ्यूचर भाव 1.08 फीसद की गिरावट के साथ 60.64 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...