Breaking News

मिस्र : कारों की भिड़ंत में 19 लोगों की मौत, 30 घायल

मिस्र (Egypt) के काहिरा में देर रात कारों की भिड़ंत और उसके बाद हुए भीषण विस्फोट के कारण 19 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

मिस्र के स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पेशनल ट्यूमर सेंटर के पास सामने से आ रही तीन कारों को टक्कर मार दी जिसके कारण विस्फोट हो गया।

हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। वहीं कुछ शवों के नील नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...