Breaking News

यदि आपकी महिला पार्टनर दे रही है धोखा तो मिलने लगते है यह संकेत

अक्सर ऐसे माना जाता हैं की महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक धोखा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि महिलायें धोखा नहीं दे सकती हैं। आज कल हम पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के किस्से सुनतें है जो अपने पति से बेवफाई करने में हिचकिचाती नहीं हैं।

अगर आपकी पत्‍नी के व्‍यवहार में अचानक से बदलाव आ गया है या उसकी हरकते अजीब हो गईं हैं तो समझ जाइये कि आपको धोखा मिल रहा है। तो आइए जानते हैं उन खास संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपकी पत्नी आपको चीट कर रही है।

 

कुछ तो बदल गया है: आप अपनी पत्‍नी को बहुत प्‍यार करते हैं, वह आपका 24 घंटे खयाल रखती है। अगर आपको लगे कि आपके साथी के नेचर में वक्त के साथ काफी बदलाव आ रहा है। जैसे कि पहले की तरह अब वो आपसे कम बात करता है या आपके साथ होते हुए भी उसका ध्यान आपके अलावा बाकी सभी चीजों पर हो तो समझ जाएं कुछ तो गड़बड़ है।

जवाब देने का अंदाज: पिछले कुछ दिनों से आपकी पत्‍नी का जवाब देने का अंदाज बदल गया है। या यूं कहे आपकी हर बात पर वह अटपटा सा जवाब देती है। तो समझिए यह धोखे की निशानी है।

आपकी बातों पर ध्यान न देना: आपकी पत्नी आपसे जुड़ी हुई या आपकी कही हुई बातों पर ध्यान देना बंद कर दे और अपनी ही सपनों की दुनिया में खोए रहे तो जरा सावधान हो जाइए। हो सकता है कि आपकी पत्नी आपसे बेवफाई करने वाली है।

लगातार नए दोस्त की बात करना: अगर आपकी पत्नी आपके साथ रहते हुए अपने नए दोस्त के बारे में कुछ ज्यादा बातें करता है तो इसका मतलब है कि वो उसकी तरफ आकर्षित हो रही है।

फोन पर देर तक बात करना: अगर आपकी पत्नी आपसे छिपकर देर रात तक फोन पर बातें करती रहती है और पूछने पर बात को कोई बहाना बनाकर टाल देती हो तो यह भी धोखे की एक निशानी है। समझ जाइये सब सही नहीं चल रहा है।

करीब आने में परेशानी: पहले एक-दूसरे के नजदीक आने के बहाने आप दोनों ढूंढा करते थे, लेकिन अब पहल केवल आपकी तरफ से होती है। इतना ही नहीं जब भी आप उनके नजदीक जाने की कोशिश करते हैं तो वह आपसे दूरी बनाने की कोशिश करती हैं तो यह धोखा हो सकता है।

सहेली के सा‍थ अधिक वक्‍त: आजकल वह अपनी एक नई सहेली के बारे में ज्यादा बात करती है। उनके साथ पहले की अपेक्षा अधिक समय बिताने लगी है और पहले की अपेक्षा शाम का समय उस सहेली के साथ ही बिताती है। पूछने पर पत्नी ऐसा जवाब देती है, जैसे किसी बात पर सफाई दे रही हो या फिर खुद को ईमानदार बताने की कोशिश कर रही हो।

About News Room lko

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...