Breaking News

रितेश देशमुख पर लगा कर्ज माफी योजना का लाभ उठाने का आरोप

कॉमेडी हो या विलेन का रोल हर किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को सभी जानते हैं। लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनके साथ जो हुआ उसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था। दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने रितेश देशमुख पर आरोप लगाया कि वह किसान कर्ज माफी योजना का फायदा उठा रहे हैं। यूजर ने एक पेपर की फोटो भी शेयर किया है।अपने ऊपर लगे आरोपों पर अब रितेश देशमुख ने सफाई दी है और उस यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपना जवाब लिखा है। रितेश और कांग्रेस विधायक अमित वी. देशमुख ने सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

यर किए गए पेज की फोटो को भी फर्जी बताया है। मंगलवार को मधु पूर्णिमा किश्वर नाम के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें रितेश देशमुख और अमित देशमुख पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया।यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे रितेश और अमित देशमुख ने किसान कर्जमाफी का फायदा उठाया है। उनपर आरोप लगाया गया कि कथित तौर पर दोनों भाइयों ने सरकार से 4.25 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की अपील की है। इस मामले पर अब रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि, जिस पेपर का जिक्र किया गया है वह फर्जी है और गलत इरादे से फैलाया जा रहा है।

एक्टर ने कहा कि, मेरे भाई और मैंने कोई कर्ज नहीं लिया है, जैसा कि इस पेपर में बताया गया है। जब कर्ज लिया ही नहीं तो उसे माफ कराने का सवाल ही नहीं उठता, कृपया गुमराह ना करें। रितेश के भाई और कांग्रेस विधायक ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित देशमुख ने बताया कि, चुनाव के पहले कई समूहों ने उन्हें इसी प्रकार बदनाम करने की साजिश कर चुके हैं। बीते विधानसभा चुनाव के बाद ऐसा ही एक संदेश फिर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। हम अब इसके पीछे मौजूद लोगों को पकड़वाने के लिए पुलिस में शिकायत कर रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति रितेश अग्रवाल और उर्वशी रौतेला को इंडिया ग्लोबल फोरम में एक साथ देखा गया, तस्वीर वायरल

भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन उर्वशी रौतेला को सबसे अधिक भुगतान ...