पू्र्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के साथ धोखाधड़ी का मुद्दा सामने आया है। वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने अपने बिजनेस पार्टनर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। आरती ने आरोप लगाया है कि उनके बिजनेस पार्टनर ने उनके फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग करके 4.5 करोड़ रुपये का कर्ज़ ले लिया व बाद में उसे नहीं चुकाया।रोहित कक्कर नाम का शख्स आरोपी
आरती सहवाग ने बताया कि वो रोहित कक्कर नाम के एक आदमी के फ़ॉर्म में पार्टनर बनीं थी। उनका ये फर्म दिल्ली के अशोक विहार में स्थित है। इस वक्त ये तय हुआ था कि बिना साझा अनुमति के कोई कार्य नहीं किया जाएगा। आरोप है कि बाद में रोहित व उसके 6 अन्य साझेदारों ने उनके व वीरेंद्र सहवाग के नाम का प्रयोग करके किसी अन्य फर्म से साढ़े चार करोड़ रुपये का कर्ज़ ले लिया व उसे चुकाया भी नहीं। आरती का बोलना है कि इसके लिये उनके फर्जी सिग्नेचर का प्रयोग हुआ। वैसे दिल्ली पुलिस ने धारा 420 के तहत आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।