Breaking News

वर्ल्ड कप में मिली पराजय को लेकर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने कही ये बात…

वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जब भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए तो किसी को टीम से जीतने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा पराजय मानाने वालों में से नहीं थे  उन्होंने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी. जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रन की पारी खेली जो विश्वकप के इतिहास में सबसे अच्छे जवाबी आक्रमणों में से एक है. उन्होंने धोनी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 116 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. यह साझेदारी हिंदुस्तान को कार्य नहीं आई  न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 18 रनों से जीतकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई. इस पराजय के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी ने बताया कि जडेजा बेहद निराश हैं  बार बार यही कह रहे हैं कि अगर मैं आउट नहीं होता तो हम जीत जातेउनकी पत्नी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि जब भी टीम दबाव में होती है, रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड  हिंदुस्तान के बीच खेले गए मैच में भी रिवाबा स्टेडियम में थी. लेकिन उस मैच में जडेजा प्लेइंग इलेवन का भाग नहीं थे. हां वे बीच में फील्डिंग करने जरूर आए थे  उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके थे. रिवाबा ने बोला “जडेजा बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फ़ाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था  हिंदुस्तान को ख़िताब जिताया था. उस मैच में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था.

उनकी पत्नी से संजय मांजरेकर के साथ हुए टकराव के बारे मैन भी पुछा गया लेकिन रिवाबा ने इस बारे मैन कुछ भी कहने से मन कर दिया. हालांकि इस मैच के बाद मांजरेकर ने भी मान लिया कि जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं. बता दें इस पराजय के बाद जडेजा ने एक ट्वीट भी किया था. जड्डू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘खेल ने मुझे हर कठिन के बाद संभलना हौसला न हारना सिखाया है. आप सभी के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद. प्रेरित करते रहिए  मैं अंत तक लड़ूंगा. आप सभी को प्यार.

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...