Breaking News

वेस्टइंडीज के विरूद्ध वनडे मुकाबले में विराट के निशाने पर होगा यह रिकॉर्ड

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली जब गुरुवार को वेस्टइंडीज के विरूद्ध (West Indies) वनडे मुकाबले में उतरेंगे तो उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर में 236 मैच खेले हैं  इनमें 41 शतक लगाए हैं वे वनडे क्रिकेट में करीब 60 की औसत से रन बनाते हैं  अब तक कुल 11286 रन बना चुके हैं अगर वे यही गति कायम रखते हैं तो पहले या दूसरे ही मैच में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं शतकों के मुद्दे में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ही उनसे आगे हैं लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच इतना फासला है कि इस वर्ष शायद ही कोहली इसे तोड़ पाएं

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार (8 अगस्त) से प्रारम्भ हो रही है हिंदुस्तान (Team India) ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है इस सीरीज में विराट कोहली अच्छी फॉर्म में दिखे   उन्होंने तीसरे ही मैच में 59 रन की बेहतरीन पारी खेली अब जब टीम गुरुवार को मैदान पर उतरेगी तो वे पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली  पाकिस्‍तान के जावेद मियांदाद के कई रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होंगे

गांगुली के रिकॉर्ड से 77 रन दूर हैं विराट 
सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 11,363 रन बनाए थे वे वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में आठवें स्‍थान पर हैं विराट कोहली अच्छा उनके बाद, यानी नौवें नंबर पर हैं कोहली इस वक्‍त वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 77 रन दूर हैं सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे अधिक 18,426 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

मियांदाद वेस्‍टइंडीज के विरूद्ध टॉप स्कोरर 
वेस्‍टइंडीज के विरूद्ध सर्वाधिक रन बनाने की बात की जाए तो इस मुद्दे में पाकिस्‍तान के पूर्व बल्‍लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) सबसे आगे हैं मियांदाद ने विंडीज के विरूद्ध 64 मैच खेले जिसमें 1,930 रन बनाए विराट कोहली ने  मियांदाद के मुकाबले आधे मैच ही खेले हैं, लेकिन वे उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत ज्यादा करीब हैं विराट विंडीज के विरूद्ध 33 मैच में 1912 रन बना चुके हैं जैसे ही वे 19वां रन लेंगे, वैसे ही मियांदाद दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे मार्क वॉ 1708 रन के साथ इस मुद्दे में तीसरे नंबर पर हैं

 

About News Room lko

Check Also

सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में करेंगे वापसी, नए कोच के आने से बढ़ेगा हौसला

पेरिस ओलंपिक की नाकामी को भुलाते हुए भारत की शीर्ष युगल टीम सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ...