Breaking News

श्री कृष्ण के इस काम की वजह से राधा संग समस्त गोपियों ने उनसे बना ली थी दूरी, पढ़े पूरी कथा

जन्माष्टमी का पर्व पास आने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में इस बार 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी ऐसे में सारे जगत में भगवान श्री कृष्ण  राधा का प्रेम मशहूर है  भगवान श्री कृष्ण  राधा का प्रेम अनोखा है. कहते हैं  आप सभी ने पढ़ा भी होगा कि दोनों एक दूसरे के दिल में रहते हैं, लेकिन एक बार श्री कृष्ण ने ऐसा कार्य किया कि राधा संग समस्त गोपियां कृष्ण से दूर-दूर रहने लगी  राधा ने कृष्ण से यह भी बोला कि मत छूना मुझे जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस घटना के बाद कृष्ण ने जो किया उसकी निशानी आज भी गोवर्धन पर्वत की तलहटी में कृष्ण कुंड के रुप में उपस्थित है.

 

जी हाँ, कहते हैं इस कुंड के निर्माण का कारण राधा कृष्ण यह संवाद माना जाता है जब राधा ने कृष्ण को अपना स्पर्श करने से इन्कार कर दिया था. जी हाँ, इसकी वजह यह थी कि, भगवान श्री कृष्ण ने कंश के भेजे हुए असुर अरिष्टासुर का वध कर दिया था  अरिष्टासुर बैल के रुप में व्रजवासियों को कष्ट देने आया था. इसी के साथ बैल की मर्डर करने के कारण राधा  गोपियां कृष्ण को गौ का कातिल मान रही थी वहीं कृष्ण ने राधा को खूब समझाने का कोशिश किया कि उसने बैल की नहीं बल्कि असुर का वध किया है  कृष्ण के समझाने के बाद भी जब राधा नहीं मानी तो श्री कृष्ण ने अपनी ऐड़ी जमीन पर पटकी  वहां जल की धारा बहने लगी.

वहीं बोला जाता है इस जलधारा से एक कुंड बन गया  श्री कृष्ण ने तीर्थों से बोला कि आप सभी यहां आइए. उसके बाद कृष्ण के आदेश से सभी तीर्थ राधा कृष्ण के सामने उपस्थिति हो गए  फिर सभी कुंड में प्रवेश कर गए. कहते हैं श्री कृष्ण ने इस कुंड में स्नान किया  बोला कि इस कुंड में स्नान करने वाले को एक ही जगह पर सभी तीर्थों में स्नान करने का पुण्य प्राप्त हो जाएगा.

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 16 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको अपने ...