Breaking News

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में आमने सामने होंगे भारत-पाक

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन होगा, जिसमें भारत और पाक के विदेश मंत्री शामिल होंगे। मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी एक ही छत के नीचे मौजूद होंगे।

सूत्र बताते हैं कि इस मंच से पाकिस्तान का नाम लिए बिना विदेश मंत्री एस जयशंकर क्षेत्र में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की चिंता जताएंगे, साथ ही अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद सार्क के मंच से भी विदेश मंत्री जयशंकर भारत का रुख रखेंगे।

विदेश मंत्री जयशंकर के संबोधन के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बैठक से गायब रहे। कुरैशी ने इसे अपनी तरफ से भारत के बायकाट का तरीका करा दिया।

2018 में उस वक्त की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक से अपना संबोधन खत्म करने के तुरंत बाद चली गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी बोखला गए थे।

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...