Breaking News

स्कूलों में पढ़ रहे आपके बच्चे सुरक्षित हैं भी या नही,ऐसे जाने…

दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे आपके बच्चे कितने सुरक्षित हैं ‌इस बात का खुलासा एक आरटीआई से हुआ है इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली फायर सर्विस के निदेशालय ने बताया है कि राजधानी में उपस्थित 30 फीसदी से ज्यादा स्कूलों के फायर एनओसी की अवधि पूरी हो गई है यह आरटीआई दिल्ली पेरेंट्स ऐसोसिएशन ने दाखिल की थी जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है यह आरटीआई सरकारी, व्यक्तिगत और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के विषय में लगाई गई थी सेंट्रल  पूर्वी दिल्ली में संख्या ज्यादा
प्राप्त आंकड़ाें के अनुसार 5773 स्कूलों में से 2011 के फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट तीन वर्ष से ज्यादा पुराने हैं इनमें दिल्ली सरकार के, म्युनसिपल कॉर्पोरेशन, केंद्रीय विद्यालय, नवयुग  व्यक्तिगत स्कूल शामिल हैं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट को हर तीन वर्ष में रिन्यू करवाने की आवश्यकता होती है इसको रिन्यू करवाने के लिए अवधि खत्म होने के 6 महीने पहले आवेदन करना होता है बताया जा रहा है कि सेंट्रल दिल्ली में 438 में से 211, पूर्वी दिल्ली में 1402 में से 586, दक्षिणी दिल्ली में 1113 में से 358, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 1095 में से 339, उत्तरी दिल्ली में 1070 में से 325  पश्चिमी दिल्ली के 655 स्कूलों में से 192 स्कूलों का फायर सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका है

इनके तो हाल ही खराब
वहीं बताया गया कि 62 स्कूल तो ऐसे थे जिनको आखिरी बार एनओसी 2010 में जारी की गई थी जिससे यह पता चलता है कि पिछले पांच वर्षों से उन्हें एनओसी ही जारी नहीं की गई है यह प्रमाण लेटर जारी करवाने के लिए स्कूलों को आग से बचाव  ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ मानक सारे करने होते हैं

 

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...