औरैया। जनपद के बिधूना इलाके में शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज इटावा के बकेवर क्षेत्र के ग्राम टंडवा निवाड़ी निवासी रीमा देवी (30) अपने देवर शिववीर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके किनौरा थाना तिर्वा कन्नौज जा रही थी। शाम करीब 7ः30 बजे जैसे ही वह बिधूना-बेला मार्ग पर जे.डी. ईट उद्योग खरगपुर के पास पहुंची तभी पीछे से तेज अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे महिला बाइक से उछलकर ट्रक के नीचे आ गयी और पिछले पहियों से दबकर उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके देवर को मामूली चोटे आयीं। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर