Breaking News

स्त्रियों को छेड़छाड़ के विरूद्ध खड़े होने का बुलंद हौसला देता हैं यह गाना…

झिअ-बोहु तुम अउ डर न करा, फोन अच्छी तुम डायल करा, झिआंकु कमेंट मरीबा चालिबा नहीं, रोड रोमोनकु करा थरहरा’ ओडिशा के गजपति जिले में यह गाना चर्चा में है.इसका अर्थ है- बेटियों अब डरो नहीं, तुम्हारे पास फोन नंबर है उसे डायल करो, स्त्रियों पर फब्तियां कसना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, रोमियो को अब तुम्हारा भय होना चाहिए.‘ यह गाना ओडिशा की महिला आईपीएस ऑफिसर सारा शर्मा ने बनाया है.गाने का उद्देश्य है स्त्रियों को छेड़छाड़ के विरूद्ध खड़े होने की हौसला मिले.उनमें इस तरह के क्राइम के विरूद्ध जागरुकता फैलाई जा सके. सारा ने छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया.

फरवरी में एसपी बनी थीं सारा
इस गाने को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर गजपति पुलिस द्वारा रिलीज किया गया. सारा के मुताबिक यह गाना पुलिस की टीम को क्राइम के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करता है.सारा फरवरी में गजपति में एसपी बनी थीं. वे शास्त्रीय गायन से भी जुड़ी हैं.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...