हांगकांग पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की ओर से उनके मुख्यालयों का घेराव किये जाने को “अवैध व तर्कहीन” करार दिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों के प्रति हद से ज्यादा सहनशीलता दिखाई है, लेकिन उनका प्रदर्शन करने उपाय अवैध, तर्कहीन व अनुचित है। ” अवैध गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
बयान में बोला गया है कि पुलिस इन गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। दरअसल, हांगकांग में शुक्रवार को सरकार के विवादित प्रत्यर्पण विधेयक के विरूद्ध सैंकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस मुख्यालय समेत मुख्य सरकारी परिसरों में जमा हो गए थे व चाइना समर्थित हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
Check Also
हमास ने इस्राइल की चार महिला सैनिकों को रिहा किया, इस्राइल छोड़ेगा 200 फलस्तीनी कैदी
हमास ने चार महिला इस्राइली सैनिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इससे पहले ...