Breaking News

अफगानिस्तान के कंधार में बड़ा बम विस्फोट, महिलाओं और बच्चों समेत 34 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में बुधवार तड़के हुए एक भीषण बम विस्फोट में 34 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 23 अन्य घायल हो गए। टोलो न्यूज के अनुसार हेरात-कंधार राजमार्ग पर हुए बम विस्फोट में बच्चों और महिलाओं समेत कम से कम 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 23 घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पूरे क्षेत्र काे सील कर दिया गया है। इस प्रांत के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में मंगलवार को एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें तीन लोग मारे गये और 23 अन्य घायल हुए थे।

बता दें कि इस से पहले काबुल में रविवार को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अमरुल्ला सालेह के कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे। हमला राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान के पहले दिन हुआ, जिसने देश में चिंताजनक सुरक्षा व्यवस्था की तस्वीर एक बार फिर सामने रखी है। सालेह के कार्यालय के अनुसार हमला स्थानीय समयानुसार शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...