Breaking News

अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के आप एक मिस्ड कॉल के जरिए करें यूपीआई पेमेंट, देखिए कैसे

इस सप्ताह की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने UPI123Pay की शुरुआत की.यह फीचर फोन यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट करने का एक ऑप्शन है. स्मार्टफोन पर UPI की अच्छी पहुंच उपलब्ध है.

UPI को NUUP (नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म) के माध्यम से *99# के शॉर्ट कोड का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन यह ऑप्शन आसान नहीं है और पॉपुलर भी नहीं है. यह देखते हुए कि देश में 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन मोबाइल ग्राहक हैं, UPI123pay का उद्देश्य ऐसे यूजर्स के लिए UPI का उपयोग करने के ऑप्शन में सुधार करना है.

ऐसे करें मिस्ड कॉल से पैसे ट्रांसफर

  • मर्चेंट के आउटलेट पर डिस्प्ले हो रहे नंबर पर मिस्ड कॉल दें.
  • अब आपके पास IVR कॉल आएगा. यह कन्फर्म करें कि आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.
  • अब वह अमाउंट डालें जो आप पे करना चाहते हैं.
  • अब यूपीआई पिन दर्ज करें. अब पैसा ट्रांसफर हो गया है.

123Pay सुविधा का उपयोग करके आप पेमेंट कर सकते हैं, वाहनों के लिए फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं, यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं और यह आपको UPI से जुड़े अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने की भी सुविधा देता है. इसके अलावा, नया फीचर आपको अपना यूपीआई पिन सेट करने या बदलने की इजाजत देगा.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...