Breaking News

आईसीसी नियमों पर कसे जा रहे तंज,फैंस ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए…

मेजबान इंग्लैंड  न्यूजीलैंड के बीच हुए विवादित फाइनल ने क्रिकेट की संसार में पिछले कुछ दिनों से उठा पटक कर रखी है तमाम महान आईसीसी पर उनके नियमाें के चलते गुस्सा निकाल रहे हैं ना सिर्फ क्रिकेट के दिग्गज, बल्कि हर क्षेत्र से आईसीसी नियमों पर तंज कसे जा रहे हैं मुकाबला भले ही इन दो राष्ट्रों के बीच हुआ हो, ल‌ेकिन दुनिया कप के विजेता की घोषणा बाउंड्री आधार पर करने से दूसरे राष्ट्रों के फैंस में भी नाराजगी है, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिख रही है
यहीं नहीं मैच के दौरान ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को मिले अलावा रन पर भी आईसीसी को लोगों ने आड़े हाथों ले लिया है इतनी उठा पटक के बाद आखिरकार आईसीसी ने  अपनी चुप्पी तोड़ दी है

लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड  न्यूजीलैंड के बीच खेला गया खिताबी मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई रहा, जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित कर  दिया गया वही मैच के दौरान एक ओवर थ्रो पर जहां इंग्लैंड को पांच रन मिलने चाहिए थे, अंपायर ने छह‌ रन दे दिए  इस अलावा रन ने शायद इस मुकाबले का परिणाम ही बदल दिया

इस विवादित रन पर पहली बार आईसीसी के प्रवक्ता ने सफाई दी  बोला कि यह किसी निर्णय पर टिप्पणी करनी की नीति के विरूद्ध है

पॉलिसी के खिलाफ

प्रवक्ता ने बोला कि आईसीसी नियम बुक में दिए नियम की व्याख्या के आधार पर ही ऑन फील्ड अंपायर निर्णय लेते हैं
आईसीसी प्रवक्ता ने बोला कि नियमों के आधार पर ही फील्ड अंपायर निर्णय लेते हैं  पॉलिसी के तहत हम इस निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते

इंग्लैंड ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर अपना मेडन वर्ल्ड कप जीता, लेकिन इस बाद इन दिनों का सबसे बड़ा टकराव उस समय बना, जब पूर्व अंपायर सिमोन टॉफेल ने दावा किया कि डाइव लगाते समय बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगने के बाद इंग्लैंड को एक रन अलावा दिया गया

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...