Breaking News

आज घर पर ट्राय करे टेस्टी स्ट्रॉबेरी जैम, देखे इसकी आसान रेसिपी

जैम किसी फल या कई फलों के गूदे  रस से तैयार किया जाता है. इससे फल अधिक समय तक प्रिजर्व भी रहते हैं. खासकर बच्चों को जैम बहुत पसंद है.

स्ट्रॉबेरी जैम

सामग्री –

स्ट्रॉबेरी – 300 ग्राम
चीनी पिसी हुई- 200 ग्राम या स्वादानुसार
एक नींबू मध्यम आकार का.

बनाने का उपाय –

– स्ट्रॉबेरी को धोकर डंठल निकालकर पोंछ लें.
– इसे या तो बारीक टुकडों में काट लें या मिक्सी में पेस्ट बना लें.
– नॉनस्टिक पैन गर्म कर स्ट्रॉबेरी डालकर हल्की आंच पर पकाएं.
– पक जाए, तब उसमें चीनी डालकर दस-बारह मिनट धीमी आंच पर पकाएं, जिससे चीनी घुल-मिल जाए.
– चूल्हे से उतार कर इसमें नींबू का रस मिलाएं.
– जैम को प्लेट में टपकाकर देखें. प्लेट में गिरने पर जैम फैलता नहीं है  वहीं ठहर जाता है, तो यह एकदम तैयार है.
– ठंडा करके जार में भरकर रखें.

मिक्स फ्रूट जैम

सामग्री –

सेब- 5
केले- 3 अनानास- मध्यम आकार
पपीता-1
अंगूर-1 किलोग्राम
नींबू का रस 1 टेबलस्पून
चीनी-1 किलोग्राम
सिट्रिक एसिड -4 टेबलस्पून
नमक- स्वादानुसार

बनाने का तरीका

– सभी फल धो लें.
– अनानास, पपीते  सेब को छीलकर काट लें. दस मिनट तक इन्हें पानी में नरम होने तक पका लें.
– बाकी फल मिक्सी में पीस लें.
– नॉनस्टिक कढ़ाही में फलों का पेस्ट डालकर भूनें. चीनी  नमक डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
– पक जाने पर सिट्रिक ऐसिड और नींबू का रस मिलाएं.

अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं  कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं. आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं. कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें. आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा. तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...