Breaking News

आरबीआई: नेत्रहीन लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद…

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दृष्टिबाधित या नेत्रहीन लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन (मोबाइल एप) पेश करेगा. केंद्रीय बैंक ने लेनदेन में अब भी नकदी के भारी प्रयोग को देखते हुए यह कदम उठाया. वर्तमान में 10, 20, 50, 100, 200, 500  2,000 रुपये के बैंकनोट चलन में हैं.रिजर्व बैंक ने बोला कि नेत्रहीन लोगों के लिए नकदी आधारित लेनदेन को पास बनाने के लिए बैंकनोट की पहचान महत्वपूर्ण है. नोट को पहचानने में नेत्रहीनों की मदद के लिए ‘इंटाग्लियो’ प्रिंटिंग आधारित पहचान चिह्न दिए गए हैं. यह चिह्न 100 रुपये  उससे ऊपर के नोट में हैं. नवबंर 2016 में 500  1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद अब चलन में नए आकार  डिजाइन के नोट उपस्थित हैं.

केंद्रीय बैंक ने कहा, ”रिजर्व बैंक नेत्रहीनों को अपने दैनिक कामकाज में बैंक नोट को पहचानने में आने वाली दिक्कतों को लेकर संवेदनशील है. बैंक मोबाइल एप विकसित करने के लिए वेंडर की तलाश कर रहा है.” यह एप महात्मा गांधी श्रृंखला  महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के नोटों की पहचान करने में सक्षम होगा. इसके लिए आदमी को नोट को फोन के कैमरे के सामने रखकर उसकी तस्वीर खींचनी होगी.

यदि नोट की तस्वीर ठीक से ली गई होगी तो एप ओडियो नोटिफिकेशन के जरिए नेत्रहीन आदमी को नोट के मूल्य के बारे में बता देगा. अगर तस्वीर अच्छा से नहीं ली गई या फिर नोट को रीड करने में कोई परेशानी हो रही है तो एप फिर से प्रयास करने की सूचना देगा. रिजर्व बैंक एप बनाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों से निविदा आमंत्रित कर रहा है. बैंक पहले भी इसी तरह के प्रस्ताव के लिए आवेदन मांगे थे. हालांकि, बाद में इसे रद्द कर दिया गया. देश में करीब 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की इस पहल से उन्हें फायदा होगा.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...