Breaking News

इजरायल गाजा सीमा : हिंसा में 3 फिलीस्तीनियों की मौत

इजरायल सीमा और पूर्वी गाजा पट्टी के मध्य शुक्रवार को इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में तीन फिलीस्तीनी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की सीमा से लगे हुए पूर्वी गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों में इजरायली सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में तीन फिलीस्तीनी मारे गए और सैकड़ों घायल हुए।

ये भी पढ़ें – Mauima : जन सेवा केन्द्र से पांच लाख की लूट

इजरायल गाजा सीमा : फिलीस्तीनी झंडे लहरा, नारे लगाए

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इलाज के लिए 248 घायलों में से 120 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार शुक्रवार दोपहर गाजापट्टी से सैकड़ो फिलीस्तीनी इजरायल की सीमा से लगे पूर्वी इलाके के तटीय क्षेत्र में 25वें शुक्रवार के ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने फिलीस्तीनी झंडे लहराएं, टायर जलाए और इजराइल के खिलाफ नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के क्षेत्र में दर्जनों आगजनी वाले गुब्बारे छोड़े।

ये भी पढ़ें – Chief Minister जन कल्याण योजना में मजदूरों का किया पंजीकरण

इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की है कि पूर्वी गाजा में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में करीब 13,000 फिलीस्तीनी शामिल हुए।(एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

ढाका-खुलना हाईवे पर बस-पिकअप ट्रक में टक्कर, एक ही परिवार के पांच समेत 14 लोगों की मौत

बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर में 14 ...