Breaking News

आर्थिक मंदी की मार झेल रही टाटा मोटर्स, हुआ इतना बड़ा नुकसान

आर्थिक मंदी के कारण कार बाजार की हालत सबसे खराब देखी जा रही है। जिसमें भी टाटा मोटर्स को सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। देश की अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से पटरी पर नहीं आने के कारण बाजार का अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महीना साबित हुआ। जीडीपी विकास दर गिरकर छह साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर का संकट और गहरा गया है। मौजूदा वित्त वर्ष की  तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर बमुश्किल 5 फीसदी रही।

ऑटोमोबाइल सेक्टर पहले से ही भारी संकट से जूझ रहा था। कार बिक्री के आंकड़ों का विश्लेषण में देखा गया कि वाहन बनाने वाली सभी बड़ी कंपनियों की बिक्री में नकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनियों की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट टाटा मोटर्स में दर्ज की गई है।

About News Room lko

Check Also

पीएनबी ने पीएसीएफ पर हस्ताक्षर कर जलवायु उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को किया मजबूत

पंजाब नैशनल बैंक (PNB), सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक ने वैश्विक स्तर पर ...