Breaking News

घटती जा रही ‘आदिपुरुष’ की कमाई, इन फिल्मो को नही कर पाई पीछे

नेगेटिव पब्लिसिटी की वजह से ‘आदिपुरुष’ की कमाई घटती चली जा रही है। पहले तीन दिनों में जहां फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, अगले चार दिनों में फिल्म 40 करोड़ रुपये तक नहीं कमा पाई।

आलम यह हुआ कि साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले हफ्ते में 300 करोड़ रुपये का कारोबार करने से चुक गई। पढ़िए फिल्म के पहले सात दिनों का पूरा लेखा जोखा।

सातवें दिन की इतने करोड़ की कमाई
वीकेंड पर 221.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद सोमवार के दिन फिल्म की कमाई गिर गई। फिल्म ने चौथे दिन 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं पांचवें और छठवें दिन ने क्रमश: 10.7 और 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की। सातवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

विरोध और विवाद के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई। आलम यह हुआ कि फिल्म ने पहले हफ्ते में यश की ‘केजीएफ’ और प्रभास की ‘बाहुबली’ को पछाड़ दिया। हालांकि ‘आदिपुरुष’, शाहरुख खान की ‘पठान’, यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, राम चरण की ‘आरआरआर’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को मात देने में नाकामयाब रही।

पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बाहुबली 2 – 539 करोड़ रुपये
केजीएफ: चैप्टर 2 – 523.75 करोड़ रुपये
आरआरआर – 477.5 करोड़ रुपये
पठान – 364.15 करोड़ रुपये
आदिपुरुष – 260.55 करोड़ रुपये
केजीएफ: चैप्टर 1 – 98.65 करोड़ रुपये
बाहुबली – 46.80 करोड़ रुपये

सात दिनों में इतनी हुई ‘आदिपुरुष’ की कमाई
डे 1 – 86.75 करोड़ रुपये
डे 2 – 65.25 करोड़ रुपये
डे 3 – 69.1 करोड़ रुपये
डे 4 – 16 करोड़ रुपये
डे 5 – 10.7 करोड़ रुपये
डे 6 – 7.25 करोड़ रुपये
डे 7 – 5.50 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
कुल – 260.55 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)

About News Room lko

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...