Breaking News

उत्तराखंड : टिहरी गढ़वाल में खाई में गिरी स्‍कूल बस, 9 बच्चों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण मंगलवार को 9 बच्चों की मौत हो गयी तथा कई बच्चे घायल हो गये। टिहरी के जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी एन. के. भट्ट ने बताया कि टिहरी के मॉर्डन स्कूल की बस मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

 

इस दौरान कंगसाली के पास बस गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने अधिकारियों को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करने तथा घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिये हैं। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिये ऋषिकेश के एम्स लाने के निर्देश दिये हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा एसडीआरएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

जिलाधिकारी डॉ. वी.षणमुगम भी मौके पर पहुंच गये हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। दस घायल बच्चो का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को बेहतर उपचार के लिए यहां से ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...