Breaking News

उद्धव ठाकरे अयोध्या में अपने सांसदों के साथ रविवार को करेंगे रामलला के दर्शन

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार सुबह 9 बजे अयोध्या आएंगे और 10 बजे अपने सारे सांसदों के साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे। शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब नवम्बर में उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करने आए थे तो उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अपने सारे सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करने के लिए कहा था। लोकसभा चुनाव की जीत रामलला को समर्पित है। राउत ने बताया कि शिवसेना के सभी सांसद शनिवार शाम को अयोध्या पहुंच जाएंगे जबकि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार सुबह 9 बजे पहुंचेंगे।

राउत ने बताया कि बताया कि राम मंदिर हमारे लिए राजनीति नहीं बल्कि आस्था का विषय है। हमने न तो कभी राम मंदिर के नाम पर वोट मांगा है और नहीं कभी मांगेंगे। उद्धव ठाकरे रामलला से जल्द राम मंदिर निर्माण शुरू होने की प्रार्थना करेंगे। हमारे लिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...