बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा से स्पीकर के तौर पर केआर रमेश कुमार के इस्तीफा देने के बाद विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। बता दें, कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। स्पीकर रमेश कुमार ने अपने पद इस्तीफा दे दिया।
कर्नाटक की राजनीति में पिछले दिनों आए भूचाल के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ था। इसके बाद भाजपा ने इस राज्य की कमान संभाल ली है। हाल ही में बीएस येदियुरप्पा ने सदन में बहुमत साबित किया है। येदियुरप्पा के बहुमत परीक्षण में सफल होने के बाद तत्कालीन स्पीकर केआर रमेश द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था।