Breaking News

कांग्रेस पार्टी को लेकर शरद पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर आज विराम लगने की आसार जताई जा रही है सूत्रों के हवाले से समाचार सामने आई है कि एनसीपी को सरकार बनाने के निमंत्रण मिलने के बाद आज कांग्रेस पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुंबई जाएगा  एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात कर सरकार के गठन के सम्बन्ध में चर्चा करेगा

खबरों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के महान नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल  अहमद पटेल आज दोपहर शरद पवार से मुलाकात करेंगे ये भी समाचार है कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार से फोन पर चर्चा की है कांग्रेस पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शरद पवार जी से बात की है, आज प्रातः काल मैं, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे शरद पवार से आगे की वार्ता करने के लिए मुंबई जाएंगे ‘

आपको बता दें कि आज एनसीपी को रात 8 बजे तक गवर्नर से मिलकर सरकार के गठन का दावा पेश करना है किन्तु अभी तक कांग्रेस ने अपना रुख एनसीपी को स्पष्ट नहीं किया है कभी कांग्रेस यह कहती रही कि प्रदेश नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा, तो कभी कांग्रेस पार्टी नेता कहते हैं कि गेंद पार्टी आलाकमान के पाले में है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के 44 MLA हैं  उनमें से 40 विधायक जयपुर में ठहरे हुए है

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...