Breaking News

कारोबारी के अपहरण मामले में CBI ने अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज किया केस

यूपी के पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल की शिकायत पर सीबीआई ने अतीक अहमद और उसके बेटों समेत कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने अतीक उसके बेटे उमर, जफरुल्लाह, गुलाब सरवर समेत 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

मोहित जायसवाल का अतीक और उसके बेटों पर उसे 26 दिसंबर को अगवा कर देवरिया के जेल में ले जाकर पीटने का आरोप है। मोहित का कहना है कि इस दौरान उससे कई कागजातों पर जबरन हस्ताक्षर पर भी करवा लिए गए। बतादें कि सीबीआई ने अवैध वसूली, लूट, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

बता दें कि अतीक इसी मामले में गुजरात की जेल में बंद है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उसे कुछ दिन पहले ही गुजरात शिप्ट किया गया है। अतीक को इलाहाबाद से एक चार्टर्ड प्लेन से ले जाया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...