Breaking News

किसान को डसने के बाद हुई सांप की मौत, मरीज सुरक्षित

इसके तुरंत बाद सुबोध को अस्पताल लाया गया जहां 15 वाइल एंटी वेनम का डोज देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। उधर, सुबोध के परिजन और ग्रामीणों ने जब ईंट के ढेर में सांप को खोजना शुरू किया तो वह मृत मिला। डॉक्टर और ग्रामीणों के अनुसार इस मौसम में सांप पर केंचुआ रहता है। ऐसे में डंसने समय जहर का कुछ अंश सांप के मुंह में आ जाता है जो उसकी मौत का कारण होता है।

सुबोध की सूझबूझ आई काम
चर्चा है कि हादसे के बाद सुबोध की सूझबूझ उनके जान बचाने के काम आई। सांप के डंसने के तुरंत बाद उन्होंने अपना जनेऊ निकालकर घुटना के नीचे कसकर बांध लिया। इससे जहर तेजी से उनके शरीर में नहीं फैल सका।

About Samar Saleel

Check Also

नगर निगम लखनऊ ने शहरभर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई क्षेत्रों से हटाया गया अतिक्रमण

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) के निर्देश एवं नगर ...