Breaking News

केबीसी 11वें सीजन में इस कंटेस्टेंट को देख बिग बी के उड़े होश, यह थी वजह

आप सभी को बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो केबीसी आज से प्रारम्भ होने वाला है ऐसे में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 11वें सीजन को बिग बी ही होस्ट कर रहे हैं  इस समय सभी के मन में सवाल है कि आखिर पहले दिन बिग बी के सामने हॉट सीट पर कौन बैठेगा? वहीं इसी लिस्ट में आप भी शामिल हैं तो हम आपको बताते हैं इसका जवाब हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन के पहले एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है  शो में अमिताभ बच्चन के सामने खेल खेलने वाली पहली कंटेस्टेंट महिला हैं जिनका नाम चित्ररेखा राठौर है

जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि चित्ररेखा तीनों भाई-बहनों में मंझली है  चित्ररेखा के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले सीजन के पहले एपिसोड में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचने से परिवारवालों के अतिरिक्त पूरा राठौर समाज भी बहुत ज्यादा उत्साहित है जी हाँ, वैसे चित्ररेखा पेशे से चिकित्सक हैं  रायपुर के अस्पताल में सेवा दे रही हैं  शो के दौरान चित्ररेखा ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए वहीं शो के दौरान बिग बी ने चित्ररेखा से पूछा कि ”आपने लव मैरिज की है या फिर अरेंज मैरिज?” अमिताभ के इस सवाल पर चित्ररेखा ने जो जवाब दिया उसे सुनकर बिग बी को भी यकीन नहीं हुआ जी दरअसल चित्ररेखा ने बताया कि ‘उनके रंग की वजह से उन्हें कोई भी पसंद नहीं करता थापति अश्विनी राठौर आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं उनको पढ़ी-लिखी लड़की से विवाह करनी थी इस तरह से मेरी विवाह हुई ‘ वहीं शो के दौरान चित्ररेखा ने बताया कि ”वह अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं शो में भाग लेने के लिए कई वर्ष से प्रयास कर रही हैं लेकिन अब जाकर मौका मिला ”

इसी के साथ चित्ररेखा ने शो के दौरान बिग बी के साथ डांस भी किया  उन्होंने बोला कि ”मेरा डांस देखकर अमिताभ बच्चन ने मुझे मजाक में कहा- ‘आप इतना अच्छा डांस करती हैं लेकिन मंच का भी ध्यान रखिए तेज डांस करेंगी तो ये टूट जाएगा ” अब चित्ररेखा कितने रुपये जीत पाएंगी यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा तो तैयार हो जाइए आज रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति देखने के लिए

About News Room lko

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...