Breaking News

विजय देवरकोंडा की फिल्म मच अवेटेड फिल्म लाइगर के दीवाने हुए फैंस, एक्टर के कटआउट पर चढ़ाया दूध

लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और विजय देवरकोंडा के फैन्स इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। साउथ के लोग अपने ऐक्टर्स को प्यार नहीं करते बल्कि पूजते हैं।साउथ में हर फिल्म की रिलीज को एक त्यौहार बना दिया जाता है।

इस बार भी हैदराबाद में लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने नाचकर और ढोल के साथ जश्न मनाया।सुदर्शन सिनेमा के बाहर विजय देवरकोंडा का कटआउट लगाया गया जिस विजय के फैन्स ने दूध से नहलाया।

वैसे तो यह बात कई बार साबित हो चुकी है कि साउथ में फैंस एक्टर्स को सिर्फ प्यार नहीं करते बल्कि उन्हें पूजते भी है। ऐसा ही कुछ विजय के लिए देखने को मिला है।फिल्म के प्रोड्सर्स में पुरी जगन्नाध , करण जौहर , अपूर्वा मेहता , चार्मी कौर और हीरू जौहर का नाम शामिल है। फिल्म को पुरी जग्गनाध ने डायरेक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर फैन्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।  लाइगर को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। साउथ में कई लोग बिना शर्ट पहने बॉडी पर लाइगर का लिखवाए दिख रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश की भक्ति में लीन हुए सितारे, बप्पा की मूर्ति के साथ आए नजर

आज गणेश चतुर्थी है और हमारे देश में ये उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता ...