Breaking News

घर आए मेहमानों को खिलाए पनीर मालपुआ, देखे इसकी विधि

पनीर मालपुआ बहुत स्टादिष्ठ व्यंजन है इसलिए आज हम आपको इसे बनाना सिखाते है.

सामग्री –

1/2 लीटर – फुलक्रीम मिल्क
1/2 कप – मैदा
1 बडा चम्मच – सूजी बारीक


1/4 छोटा चम्मच – हरी इलायची का चूर्ण
1/2 कप – पनीर कद्दूकस किया
250 ग्राम – चीनी

100 मिलीलीटर – पानी
1 बडा चम्मच – बादाम व पिस्ता बारीक कतरा

देशी घी – मालपूए सेंकने के लिए

बनाने की विधि –

1. सबसे पहले दूध को गैस में इतना गर्म करे की वह गाढा हो जाएँ या आधा रह जाएं. 2. अब इसमें 1 बडा चम्मच चीनी डालें और ठंडा होने के लिए रख दें.
3. अब इसमें मैदा, सूजी और हरी इलायची का चूर्ण मिला कर 5 मिनट के लिए रहने दें.
4. अब एक अन्य बरतन लें फिर उसमे चीनी व पानी डाल कर एक तार वाली चाशनी बना लें.
5. एक नॉनस्टिक तवे पर देशी घी डाल कर गर्म करे फिर इसमें चम्मच से थोड-थोडा मिश्रण डाल कर फैलाएं और मालपूओं को गरम चाशनी में 1 घंटा भिगो कर रखें.
6. सर्व करने से पहले इसमें पनीर किस कर डालें फिर ऊपर से पिस्ता व बादाम डालें और सर्व करें.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...