दीवालिया हो चुके जर्मनी के पूर्व टेनिस स्टार बोरिस बेकर अपने उधार का एक बड़ा भाग चुकाने के लिए अपनी ट्रोफियों व स्मृति-चिन्हों को औनलाइन नीलाम करेंगे. नीलामी की प्रक्रिया 11 जुलाई को होगी. बेकर ने इसके लिए ब्रिटिश फर्म वेलेस हार्डी को चुना है, जिसके पास औनलाइन नीलामी की विशेषज्ञता है. वेलेस हार्डी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बेकर ने नीलामी के लिए 82 चीजों का चयन किया है. इनसमें उनके मेडल, कप, घड़ियां व फोटोग्राफ शामिल हैं. 51 वर्ष के बेकर ने 2017 में ही खुद को दीवालिया घोषित कर दिया था.
इस बीच रिपोर्ट में बोला जा रहा है कि औनलाइन नीलामी से भी उनकी कठिन सरल नहीं होगी क्योंकि उन पर लाखों पाउंड का उधार है. छह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने अपने टेनिस करियर के दौरान 49 खिताब जीते थे व इन सबके लिए उन्होंने कुल 2 करोड़ यूरो (करीब 1.58 अरब रुपये) की पुरस्कार राशि जीती थी.
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...