Breaking News

ऑस्ट्रेलिया की जीत डाल सकती है इंग्लैंड को संकट में,जानिये कैसे पढ़े पूरी खबर…

बीते वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने इन्हीं दिनों पांच वनडे मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. ये एक बेहद शानदार वक्त था. जहां इंग्लैंड खुद को फिर से स्थापित करने के चरम पर था, वहीं ऑस्ट्रेलिया में अनिश्चितता का माहौल था. मगर खेल की संसार में 12 महीने एक लंबा वक्त होता है. अब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम की दूरी पर है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती तो ये उसकी एक ऐसी जीत होगी, जो इंग्लैंड को संकट में डाल सकती है.‘वर्ल्ड कप में हर स्तर पर होती है खिलाड़ियों की परीक्षा’

इंग्लैंड से उम्मीद थी कि वो विरोधी टीम को जमकर मजे चखाएगा. विपक्षी टीमों के विरूद्ध 400 से ज्यादा रन बना देगा. ये टीम वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार थी. जैसे ऑस्ट्रेलिया पहले के वर्ल्ड कप में हुआ करती थी. मगर इस दुनिया कप में बहुत ज्यादा कुछ चौंकाने वाला है, ये कई तरह से कई स्तरों पर खिलाड़ियों की इम्तिहान लेता है.

यह आपके स्टेमिना की इम्तिहान लेता है, आपकी बेंच स्ट्रेंथ  दशा से तालमेल बैठाने की क्षमता की भी. यह आपसे असहज कर देने वाले सवाल पूछता है. यहां आपकी क्षमता कौशल जितनी ही दबाव  तनाव से निपटने की आपकी क्षमता को परखा जाता है. इंग्लैंड को भी इन्हीं सवालों  इम्तिहान का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी.

‘ऑस्ट्रेलिया को हराना बिल्कुल सरल नहीं होगा’

मगर इन दशा से इंग्लैंड को कमतर करके नहीं आंका जा सकता. अगर यह टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई तो यह जबरदस्त मैच होगा. मगर उसका सामना एक ऐसी टीम से है जिसके प्रदर्शन में हालिया समय में नाटकीय परिवर्तन देखने को मिला है. वार्नर  फिंच बेहतरीन लय में हैं. स्टार्क  कमिंस ने गेंदबाजी को वो धार दी, जिसकी कमी थी.

अगर टीम में कोई कमी है तो वो स्टार्क  कमिंस के बाद बचे 30 ओवरों को लेकर है. इंग्लैंड की टीम इसका लाभ उठा सकती है. इंग्लैंड को जेसन रॉय की कमी खलेगी  इस टीम की बल्लेबाजी में नियमित तौर पर गहराई की कमी नजर आ रही है. हालांकि बल्लेबाजों की मददगार पिच पर टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है, लेकिन मुझे शक है कि ऑस्ट्रेलिया को हराना उसके लिए लिए किसी भी तरह सरल रहने वाला है.

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...