Breaking News

जल बचाने के साथ सुरक्षा और जनविकास पर किया जायेगा विचार

लखनऊ। लोहिया नगर पोस्ट संख्या आठ की मासिक बैठक आज यहां जानकीपुरम स्थित सेक्टर वार्डेन अनिल गोविल के आवास पर हुई। शंकर मिश्रा डिविजनल वार्डन प्रखंड लोहिया नगर की अध्यक्षता में हुई बैठक में नागरिक समस्याओं से जुड़ी विषयों पर चर्चा हुई। विशेषकर पानी बचाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर देने के लिए चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से पंकज तिवारी प्रदेश अध्यक्ष जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश भी शामिल रहे।
बैठक में पंकज तिवारी जनसहभागिता से जनविकास के महत्व के बारे में अपने विचार रखते हुये कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्रीय एवं सामाजिक विकास में जनविकास एवं जनकल्याण समितियों की अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिये। बैठक में सर्व अनुराग कुमार शुक्ला पोस्ट वार्डन, डॉक्टर जानकी शरण शुक्ला डिप्टी पोस्ट वार्डन, अनिल कुमार ओझा, आशा राम शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, बी एन तिवारी, आशुतोष दत्त पांडेय, चेतन मिश्रा, हिमांशु तिवारी, राकेश पांडेयएसुनील तिवारीएराजेश सिंह एबृजेश सिंह शामिल हुए एवम् अपने विचार रखे।

About Samar Saleel

Check Also

खरीफ बुवाई के लिए उपलब्ध है पर्याप्त उर्वरक- सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ...