Breaking News

कारगिल विजय दिवस : एनसीसी कैडेट्स को प्रत्येक वर्दीधारी का सम्मान करने के लिए किया प्रेरित

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में आज 26 जुलाई 2023 को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

हमारी लापरवाही हमें संकट में डाल देती है!

कारगिल विजय दिवस : एनसीसी कैडेट्स को प्रत्येक वर्दीधारी का सम्मान करने के लिए किया प्रेरित

19 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार ने कैडेट्स को देश की रक्षा में लगे प्रत्येक वर्दीधारी सैनिक का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि देश के नागरिकों द्वारा प्राप्त सम्मान उन्हे सरहद पर और दृढ़ता से अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित करता है।

आखिर क्यूं बरी हो जाते हैं गंभीर मामलों के दोषी?

कारगिल विजय दिवस : एनसीसी कैडेट्स को प्रत्येक वर्दीधारी का सम्मान करने के लिए किया प्रेरित

एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा कि ऑपरेशन विजय के दौरान हमारे देश के वीरों ने अदम्य साहस का परिचय दिया. उनके प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।

Eye Flu : जानिए Conjunctivitis से बचाव और राहत पाने के तरीके

कारगिल विजय दिवस : एनसीसी कैडेट्स को प्रत्येक वर्दीधारी का सम्मान करने के लिए किया प्रेरित

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सैनिकों के प्रति सम्मान करना हम सबका दायित्व है I देश उनके बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकता।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...